विशाल दस दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर में अब तक 1389 मरीजों का हुआ उपचार।
सोमवार, 1 जनवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर के सार्वजनिक धर्मशाला में चल रहे विशाल दस दिवसीय निशुल्क अर्श/ भगंदर शल्य चिकित्सा शिविर में सोमवार तक कुल 1389 रोगियों ने शिविर का लाभ लिया | शिविर प्रभारी डॉक्टर कैलाश जांगिड़ ने बताया कि अब तक 83 मरीज के अर्श भगंदर के ऑपरेशन हो चुके हैं | डॉ सुनील कानोडिया एवं विजय वैष्णव के द्वारा आज 24 मरीजों की अग्निकर्म द्वारा चिकित्सा की गई |डॉ श्याम सुंदर स्वर्णकार ने बताया कि सोमवार को 30 बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराया गया| शिविर में डॉक्टर विनीत जैन, डॉक्टर सुनील कुमार,डॉक्टर कर्मवीर चुंडावत एवं डॉ राजवीर मीना तथा हीरालाल बलाई, भेरूलाल मीणा, संजू गुर्जर,लादी देवी बेरवा,पप्पू नाथ एवं सुखी प्रजापत आदि परिचारक ने अपनी सेवाएं दी | उक्त शिविर के आयोजक भामाशाह हनुमान सिंह बरडिया, रतनलाल चोरडिया,पारस लोढ़ा, मिलाप चंद चपलोत,शांतिलाल डांगी, निहालचंद संचेती,महावीर लड्ढा, सुरेंद्र सिंह चौधरी,निकेश बरडिया, प्रेमचंद पाडलेचा, सत्येंद्र गर्ग,कन्हैया लाल चौधरी, संपत नाहर, शांतिलाल चपलोत, महावीर चौरडिया,सुनील लोढ़ा,शंभू लोढ़ा, गोपाल प्रजापत,प्रकाश नाहटा, विजय डांगी ,रामकिशोर चँडक आदि गणमान्य नागरिकों ने शिविर में अपनी सराहनीय सेवाएं दी|