युवा शक्ति सम्मेलन का आयोजन 12 जनवरी को सिरोही में।
सोमवार, 8 जनवरी 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) सिरोही- जालोर में
युग पुरुष स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं युवा दिवस के शुभ अवसर पर युवा शक्ति सम्मेलन का आयोजन दिनांक 12 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे श्री खंडेलवाल छात्रावास में आयोजित किया जाएगा। प्रेम सिंह राव ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 जनवरी को युवा दिवस व स्वामी विवेकानंद जयंती के इस अवसर पर युवा शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, युवा शक्ति सम्मेलन में युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से रूबरू कर उन्हें स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
राव ने बताया कि यह युवाओं का दौर है एवं युवाओं में आगे बढ़ने और देशहित में बढ़-चढ़ कर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस हेतु युवाओं को प्रेरित करने के लिए कैबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत, राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी, श्री के.के. विश्नोई, विधायक जोगेश्वर गर्ग, श्री समाराम गरासिया, श्री छगन सिंह राजपुरोहित सहित संघ और भाजपा के कई गणमान्य लोग सम्मेलन में शामिल होंगे।