-->
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट  शाहपुरा  ने खेड़ा पालोला विद्यालय में  "नो बेग डे" को दिया सम्बलन

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट शाहपुरा ने खेड़ा पालोला विद्यालय में "नो बेग डे" को दिया सम्बलन

 

कोठियां@अविनाश गांधी |  शिक्षा के बढ़ते कदम के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट शाहपुरा डी आर यू  प्रभागअध्यक्ष विष्णु कुमार वैष्णव ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ा पालोला का शनिवार को नो बेग डे पर अवलोकन कर सम्बलन प्रदान किया ।

 वैष्णव ने विद्यालय में छात्रों को दिए जा रहे गृह कार्य की स्थिति पोर्टफोलियो के संधारण शैक्षणिक स्तर, अभ्यास पुस्तकों के वितरण की स्थिति एबीएल किट के उपयोग की स्थिति विद्यालय में गरिमा पेटी के उपयोग की स्थिति के साथ ही संचालित नवाचारी गतिविधियों का अवलोकन आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

उन्होंने शिक्षा के बढ़ते कदम के तहत संचालित विविध गतिविधियों एवं रिकॉर्ड संधारण का अवलोकन कर सम्बलन प्रदान किया। इसमें विद्यालय पेय टंकी की सफाई, पाठ्य पुस्तक वितरण, पुस्तकालय की पुस्तकों का वितरण, वर्कशीट की प्रगति, मघ्याह भोजन की गुणवत्ता एवं सामग्री भंडारण की स्थिति, शैक्षिक गुणवत्ता, नो बैग की गतिविधि ,  विद्यालय में नामांकन  ठहराव की स्थिति, विभागीय योजनाओं एवं शाला दर्पण की स्थिति की जानकारी प्रधानाध्यापक अखत्यार अली ने जानकारी दी।

इस अवसर पर  ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से संवाद  एवं शैक्षणिक क्षेत्र में आ रही समस्याओं की प्राथमिकता पर परिचर्चा की।

 कनक गुर्जर ,मीना खटीक, मनराज माली, वीना मीणा, निकिता उपाध्याय, सरोज चौधरी ने   विद्यालय में संचालित सशैक्षिक गतिविधियों की जानकारी दी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article