गुलाबपुरा में बैट्री की दुकान पर हुआ ब्लास्ट, हादसे में दुकान मालिक की हुई मौत।
मंगलवार, 5 दिसंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय गुरुपन्ना मार्केट में स्थित श्री राम बैट्री की दुकान पर मंगलवार शाम को अचानक हुआ ब्लास्ट में दुकान मालिक अरविंद टेलर की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकान में बैट्री में अचानक विस्फोट हो जाने से जोरदार धमाका हुआ व दोनों दुकान पूरी तरह से धराशायी हो गई, दुकान मालिक टेलर हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें पुलिस ने पडोसियो की सहायता से निकल कर चिकित्सालय ले गए, जहाँ मृत घोषित कर दिया गया। मौके पर प्रशासन ने ओर कोई ग्राहक के अंदर होने की संभावना के चलते जेसीबी की सहायता से मलवा हटाने का कार्य खबर लिखने तक जारी रहा। इस दर्दनाक हादसे की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह, पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा, थानाधिकारी सुगन सिंह व एसडीएम, तहसीलदार, पालिका प्रशासन एवं कर्मचारी तथा स्वयं सेवक सहित सैकड़ों लोग मौके पर मौजूद थे।