-->
राशन डीलर संघर्ष समिति की बैठक में कुमावत तहसील अध्यक्ष, धाकड़ व जीनगर उपाध्यक्ष ओर कोली महामंत्री नियुक्त

राशन डीलर संघर्ष समिति की बैठक में कुमावत तहसील अध्यक्ष, धाकड़ व जीनगर उपाध्यक्ष ओर कोली महामंत्री नियुक्त

 

शाहपुरा-पेसवानी |शाहपुरा जिला राशन डीलर संघर्ष समिति की बैठक रविवार को भाणा गणेश मंदिर परिसर में राशन विक्रेता नियेाजक संघ के जिला उपाध्यक्ष सरदार खां बोरड़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। 

बैठक में शाहपुरा जिले की नई कार्यकारिणी बनाना, तहसील अध्यक्षों का चुनाव करना, मौजूदा स्थिति में राशन डीलरों की आर्थिक स्थिति को लेकर विचार विमर्श करना, लंबे समय से कमीशन नहीं मिलने को लेकर चर्चा करते हुए 24 दिसंबर 2023 को होने वाली विशेष बैठक को लेकर रणनीति तैयार की। 24 दिसम्बर को राशन डीलरो के कमीशन के नहीं मिलने के कारण हो रही परेशानी और आंदोलन को तेज करने के बारे में निर्णय लिया जायेगा। इस आंदोलन में प्रत्येक डीलर से सक्रिय सहयोग का आव्हान किया गया है। 

तहसील कार्यकारणी का किया गठन ----

बैठक के दौरान राशन डीलर संघ की तहसील कार्यकारिणी का गठन करते हुए उपस्थित सदस्यों ने अध्यक्ष पद पर भंवरलाल कुमावत तहनाल को, उपाध्यक्ष शंकर लाल धाकड़, रामगोपाल जीनगर, महामंत्री मिश्रीलाल कोली, लादू लाल बोहरा, सचिव नरेश खटीक, कोषाध्यक्ष भंवर माली, संरक्षक सरदार खान, लादूलाल पाराशर को चुना।

इसी दौरान शाहपुरा के तेजपाल बैठक में मिश्रीलाल कोली, नरेश चंद्र खटीक, रामगोपाल जीनगर, मोहनलाल रेगर, मोहनलाल बेरवा, लादू लाल पाराशर, रामकिशन मीणा, हराकचंद मंत्री, सत्यनारायण शर्मा, बंसीलाल रेगर, लादू लाल तेली, बहादुर मीणा, सूरज करण खाती, धनराज भड़भूजा, तेजपाल छिपा, छोटू लाल कुमावत, देवीलाल जाट, भंवरलाल कुमावत, रमेश चंद्र शर्मा, शंकर लाल धाकड़, पदम जैन, विनोद कुमार चैधरी, मुकेश कुमार कलाल, द्वारका प्रसाद, रामस्वरूप आदि जिले के डीलर मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article