अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बाड़ी माता तीर्थ धाम पर बैठक आयोजित।
रविवार, 24 दिसंबर 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) अयोध्या में भगवान् श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाने को लेकर बाड़ी माता तीर्थ स्थल पर बैठक आयोजित की गई जिसमें 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव भव्य शोभा यात्रा के साथ मनाया जाने का निर्णय लिया गया। श्री राम भक्तों ने
अयोध्या मे श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर बैठक की गई जिसमें बाड़ी ग्राम के प्रत्येक मंदिर मे सजावट, झंडे,दीप दर्शन, प्रसादी,सुन्दकांड पाठ भजन आदि कार्यक्रम किए जायेंगे । बैठक में बिजयनगर से प्रह्लाद शर्मा, पदम मुणोत, ने भगवान श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भव्य आयोजन के साथ मनाने की प्रेरणा दी तथा श्री राम मंदिर के इतिहास की जानकारी दी। इस दौरान बाड़ी ग्राम के पूर्व सरपंच रामचन्द्र व्यास, रामलाल भाकल, रतन पाण्डया,शिवदयाल पांड्या, ओम प्रकाश पांड्या, बंटी पांड्या, कैलाश शर्मा, गौरव गुर्जर नारायण कांकनिया, सांवर खंदोलिया, करणसिंह राठौड़ सहित ग्रामीण मौजूद थे।