-->
ब्लॉक स्तरीय नवभारत साक्षरता मिशन के तहत कार्यक्रम आयोजित।

ब्लॉक स्तरीय नवभारत साक्षरता मिशन के तहत कार्यक्रम आयोजित।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  में ब्लॉक स्तरीय उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम (एम. आई. एल. पी.) के अंतर्गत मोबिलाइजेशन और वातावरण निर्माण हेतु विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए सी बी ई ओ शिवकुमार टेलर व अध्यक्षता नोडल प्रधानाचार्य नंदकिशोर शर्मा  एवं विशिष्ट अतिथि ब्लॉक संदर्भ व्यक्ति रामकिशन कुमावत ;देवेंद्र देव जोशी; प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग एवं ब्लॉक साक्षरता प्रभारी जीवनलाल गुर्जर रहे |  कार्यक्रम के तहत ब्लाक स्तर पर निबंध प्रतियोगिता,पोस्टर प्रतियोगिता, नारा लेखन एवं रैली का आयोजन किया गया| रैली को मुख्य अतिथि शिवकुमार टेलर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रा. उ. मा. वि. हुरड़ा, एवं द्वितीय स्थान पर रा. बा.उप्रावि तस्वारिया रही | इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रा. उ.प्रावि हुरड़ा एवं द्वितीय स्थान रा. उ.प्रावि जाल खेड़ा रही | प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को नोडल प्रधानाचार्य नंदकिशोर शर्मा द्वारा पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए | इस दौरान वरिष्ठ अध्यापक महबूब अली अध्यापिका प्रीति शर्मा एवं अक्षत गुप्ता निर्णायक रहे |

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article