ट्रेलर नागदी बाध में गिरा चालक की दर्दनाक मौत
शाहपुरा, पेसवानी| शाहपुरा जिले के जहाजपुर थाना क्षेत्र के नागदी बाध सगस बाबा मोड पर पर विगत मध्य रात्रि में असंतुलित सीमेंट से भरा ट्रेलर बेकाबू होकर बाध में जा गिरा। इससे चालक की दर्दनाक मौत हो गयी है। राहत कार्य में जुटी पुलिस ने लोगों के सहयोग से 6 घण्टे की कड़ी मस्कत के बाद ट्रेलर में फंसे ड्राइवर के शव को बाहर निकाला ।पुलिस ने मृतक ट्रेलर चालक के शव को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। मृतक की शिनाख्त खाना पिता बंशी बारेठ के रूप् में हुई है।
जहाजपुर थाना अधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया कि बीती देर रात असंतुलित होकर सीमेंट से भरा एक ट्रेलर नगदी बाध सगस बाबा मोड के पास ट्रेलर सहित बांध में गिर गया। जिसकी ट्रेलर के नीचे दबने से ट्रेलर ड्राइवर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को ट्रेलर से बाहर निकलवाया और मृतक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया।