श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए श्री राम चित्र व पत्रक घर घर बांटें जायेंगे।
गुरुवार, 21 दिसंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति गुलाबपुरा द्वारा गुलाबपुरा खंड के सभी मंडल व ग्राम स्तर के कार्यकर्ताओं कि बैठक लेकर, उन्हे अयोध्या जी से आये हुए पत्रक व श्री राम जी का चित्र समाज के प्रत्येक घर मे देने की जिम्मेदारी दी गई । बैठक में सभी ने संकल्प लिया कि आगामी १ जनवरी से १० जनवरी तक इस अभियान मे अपना समय समर्पण श्री राम जी के श्री चरणों मे अर्पण करेंगे ।
साथ ही प्रत्येक मण्डल पर नगर से प्रमुख कार्यकर्ता अयोध्या जी से आये हुए दिव्य पुजीत अक्षत ( पिले चावल) ढोल नगाड़ो से साथ ले जाकर गाँव प्रभारियों को सुपुर्द करेंगे । व प्रत्येक गांव मे अक्षत कलश का मंदिर पर पूजा अर्चना कर नगर भ्रमण करवा समाज मे भक्तिमय वातावरण बनाया जाएगा ।इस दौरान श्री राम भक्तगण मौजूद थे।