-->
श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए श्री राम चित्र व पत्रक घर घर बांटें जायेंगे।

श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए श्री राम चित्र व पत्रक घर घर बांटें जायेंगे।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति गुलाबपुरा द्वारा गुलाबपुरा खंड के सभी मंडल व ग्राम स्तर के कार्यकर्ताओं कि बैठक लेकर, उन्हे अयोध्या जी से आये हुए पत्रक व श्री राम जी का चित्र समाज के प्रत्येक घर मे देने की जिम्मेदारी दी गई  ।  बैठक में सभी ने संकल्प लिया कि आगामी १ जनवरी से १० जनवरी तक इस अभियान मे अपना समय समर्पण श्री राम जी के श्री चरणों मे अर्पण करेंगे । 
साथ ही प्रत्येक मण्डल पर  नगर से प्रमुख कार्यकर्ता अयोध्या जी से आये हुए दिव्य पुजीत अक्षत ( पिले चावल) ढोल नगाड़ो से साथ ले जाकर गाँव प्रभारियों को सुपुर्द करेंगे । व प्रत्येक गांव मे अक्षत कलश का मंदिर पर पूजा अर्चना कर नगर भ्रमण करवा समाज मे भक्तिमय वातावरण बनाया जाएगा ।इस दौरान श्री राम भक्तगण मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article