अयोध्या से आए पूजित अक्षत बांट कर देंगे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का निमंत्रण
गुरुवार, 21 दिसंबर 2023
बिजौलियां।अयोध्या से आए पूजित अक्षत को घर-घर पहुंचा कर श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का निमंत्रण देने के क्रम में
विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल की बैठक का आयोजन किया गया। 1 से 10 जनवरी तक महा जनसंपर्क अभियान के तहत बिजौलियां के 12 मंडलो के 112 गांवों में प्रत्येक परिवार तक संपर्क किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला सह प्रौढ़ कार्य प्रमुख राजकुमार गौतम ,विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष गोपाल धाकड़ ने बताया कि 10 दिवसीय अभियान में तीर्थ क्षेत्र श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या से पूजित अक्षत, निमंत्रण पत्रक जिसमें संपूर्ण मंदिर का विवरण व भगवान राम मंदिर का एक चित्र बिजौलियां खंड के 112 गांवों के प्रत्येक घर तक पहुंचाने का लक्ष्य लिया गया है। साथ ही 22 जनवरी को जब अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित होगा उस दिन बिजौलियां खंड के सभी मंदिरों पर सजावट और हनुमान चालीसा पाठ, भजन-कीर्तन, सत्संग किए जाएंगे।