मेधावी छात्रों का चेक और प्रशस्ति पत्र दे कर किया सम्मान
मंगलवार, 5 दिसंबर 2023
बिजौलियां।सांवल लाल पुरोहित धार्मिक एवं पूर्त न्यास द्वारा कक्षा 10 व 12 के मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिनन्दन समारोह आयोजित कर चेक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। न्यास द्वारा 85 से 90 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले 12 विद्यार्थियों को 2 हजार व 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 5 विद्यार्थियों को 4 हजार के चेक,स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र दिए गए।इनमें सर्वाधिक 8 विद्यार्थी जलिन्द्री राउमा विद्यालय के थे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार रेखराज स्वामी और अध्यक्ष डॉ.डीएस मेहर व विशिष्ट अतिथि सीबीईओ दिलीप सिंह, ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री शक्तिनारायण शर्मा,जिप सदस्य अंकित तिवाडी,भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा,सत्यनारायण मेवाड़ा,जगदीश सांखला,शिव चंद्रवाल रहे।प्रबन्ध न्यासी कमलेश सनाढ्य,पूर्व विधायक बद्री प्रसाद गुरुजी,भवानी शंकर पाराशर,रविकांत सनाढ्य, भवानीशंकर शर्मा,रमेश गुरुजी,प्रहलाद सोनी,राजेन्द्र सिंह तंवर,लोकेश पुरोहित,पंकज जैन,देवकरण सोलंकी समेत कई प्रबुद्धजन मौजूद रहे।संचालन कन्हैया लाल शर्मा ने किया।