नवगठित जिले शाहपुरा में विभिन्न कार्यों हेतु भूमी आवंटित
शाहपुरा, 20 दिसंबर | जिला कलेक्टर श्री टीकम चन्द बोहरा के निर्देशानुसार नवगठित जिले शाहपुरा में अधिकाधिक जिलेवासियों के हितो को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यों हेतु भूमी आवंटित की गई है |
जिला कलेक्टर श्री टीकम चन्द बोहरा द्वारा विद्यालय भवन और खेल मैदान हेतु राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुरोहित जी का खेड़ा ग्राम पंचायत मंसा को ग्राम पुरोहित जी का खेड़ा पटवार हलका मंसा तहसील कोटड़ी में 0.8094 हेक्टर भूमि का आवंटन किया गया है एवं सार्वजनिक शमशान हेतु ग्राम बिलासपुर ग्राम पंचायत बिसनिया तहसील कोटड़ी में 0.2161 हैक्टर भूमि , ग्राम परमेश्वरपुरा ग्राम पंचायत जॉवल तहसील कोटड़ी में 0.1619 हैक्टर भूमि , ग्राम जगपुरा ग्राम पंचायत जॉवल तहसील कोटड़ी में 0.1619 हेक्टेयर भूमि तथा ग्राम देवरिया ग्राम पंचायत मंसा तहसील कोटड़ी में 0.1619 हैक्टर भूमि आवंटित की गई है |