-->
अयोध्या से आया पीले चावल का कलश, राम मंदिर उद्घाटन के लिए घर घर दिया जाएगा न्यौता

अयोध्या से आया पीले चावल का कलश, राम मंदिर उद्घाटन के लिए घर घर दिया जाएगा न्यौता

 

शाहपुरा में 22 जनवरी को प्रत्येक मन्दिर में होगा कार्यक्रम, घर घर जाकर बाटे जाएंगे पीले चावल व निमंत्रण पत्र  

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला की स्थापना का वक्त नजदीक आ रहा है। मंदिर निर्माण अपने अंतिम चरण में है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी हो जाएगी। राम भक्तों को अयोध्या बुलाने के लिए पीले चावल अब घर घर भेजे जायेगें। पीले चावल से भरा एक कलश शाहपुरा भी पहुंचा।

इससे अयोध्या से पूजित होकर आये अक्षत कलश शाहपुरा पहुचने पर भव्य स्वागत किया। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति की जिला बैठक आदर्श विद्या मंदिर गांधीपुरी शाहपुरा में विश्व हिन्दू परिषद् जिला अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणावत के नेतृत्व में संपन्न हुई।

समिति के जिला संयोजक राजेन्द्र आचार्य ने बताया की पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्र के साथ प्रत्येक गांव ढाणी में घर घर जाकर कार्यकर्ता अयोध्या में निर्मित भव्य राम लला के मंदिर दर्शन का निमंत्रण देंगे। 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर प्रत्येक मंदिर पर भव्य कार्यक्रम होंगे। शाहपुरा में कलश के पहुंचते ही जश्न मनाया गया। कलश में पीले चावल हैं। यह पीले चावल घर घर बांटे जाएंगे और अयोध्या के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला मंदिर में विराजेंगे। उसी दिन के लिए सबको आमंत्रित किया जाएगा।

सह जिला मंत्री धनराज वैष्णव ने बताया कि इस कलश में पीले चावल हैं। श्रीराम मंदिर के गर्भगृह में भगवान श्रीराम 22 जनवरी को विराजित होंगे। इसके लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता घर घर जाकर पीले चावल और आमंत्रण पत्र देंगे। आव्हान करेंगे कि 22 जनवरी को हिंदू सनातनी परिवार इस दिन को महापर्व के रूप में अपने घरों में मनाएं और भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या आएं।

बैठक में विश्व हिन्दू परिषद् जिला मंत्री शशिकांत पत्रिया, सह जिला मंत्री धनराज वैष्णव, बजरंग दल जिला संयोजक अजित सिंह जोशी, जिला सह संयोजक श्याम सुंदर गुजर, जहाजपुर प्रखंड संयोजक जितेंद्र मीणा, कोटड़ी प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण माली, काछोला प्रखंड अध्यक्ष उमराव सिंह, उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, मांडलगढ़ प्रखंड अध्यक्ष राजेश वैष्णव, रामगोपाल, शाहपुरा प्रखंड मंत्री मुकेश सेन,सह मंत्री नरेंद्र तिवारी, प्रखंड संयोजक विष्णु सुखवाल, शाहपुरा नगर मंत्री महावीर कुमावत,सह मंत्री अजय विक्रम सिंह, नगर संयोजक अनिल पायक, सह संयोजक महावीर कहार, मनोज धाकड़ ,ऋषभ सोनी,विधि प्रमुख अंकित मालू, राजकुमार जैन रोपा, हिन्दू जागरण मंच के हनुमान धाकड़ तथा आठो प्रखंड के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article