अयोध्या श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए आये पूजित अक्षत कलश का जालखेडा ग्रामीणों ने स्वागत किया।
मंगलवार, 26 दिसंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) अयोध्या श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए पूजित अक्षत कलश ग्राम जालखेडा पहुंचने पर ग्रामीणों ने गाजेबाजे के साथ स्वागत किया। जालखेड़ा ग्रामवासियों ने गाजे बाजे के साथ पीले चावल स्वीकार किया व पीले चावलों को भगवान श्री चारभुजा नाथ जी के मंदिर पर पहुंचाया गया। इस दौरान उपसरपंच राजमल गुर्जर, हगामी लाल प्रजापत, गोपाल व्यास, रामप्रसाद वैष्णव, राधेश्याम वैष्णव, जीवराजगुर्जर, रणजीत सिंह, सांवरलाल शर्मा, रवि व्यास, रामदेव गुर्जर ,श्रवण ,घनश्याम लोहार , भगवत सिंह, विनोद जोशी, दिनेश गुर्जर, टीकम नायक सहित ग्रामीण मौजूद थे।