विकसित भारत संकल्प यात्रा के ग्राम पंचायत जालखेडा पहुंचने पर लाभार्थियों की उमड़ी भीड़।
गुरुवार, 21 दिसंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) विकसित भारत संकल्प यात्रा के ग्राम पंचायत जालखेडा पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया स्वागत,लाभार्थियों की उमड़ी भीड़ । विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीणों को मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारियां दी। इस अवसर पर हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भेरूलाल पाराशर सरपंच व उप सरपंच राजू गूर्जर के सानिध्य में विकसित संकल्प कार्यक्रम में बताते हुए जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भेरूलाल पाराशर ने कहा कि आज मोदी सरकार
ने देश में भय भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन और गरीब कल्याण की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जा रहा है तथा आम जन के जीवन के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 436 में दो लाख का बीमा दिया जा रहा है तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 42 रुपये में 2 लाख का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा ह स्वच्छता से जोड़ते हुए स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा प्रत्येक परिवार को 12हजार रुपये शौचालय बनाने हेतु अनुदान दिया जा रहा, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से मुफ्त में 80 करोड़ लोगो को गेहूं दिया जा रहा है । इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों मौजूद थे।