निशुल्क आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर में अग्नि कर्म स्वर्ण शलाका द्वारा रोगीयों के दर्द का उपचार किया, बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराया गया।
रविवार, 31 दिसंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर की सार्वजनिक धर्मशाला में चल रहे 10 दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर के सातवें दिन रविवार को प्रातः काल भक्तामर स्त्रोत से शुरुआत की गई, जिसमें जैन समाज के पदाधिकारी, शिविर में मौजूद सभी चिकित्साकर्मी एवं अन्य ग्रामीण जनों ने भी भाग लिया |भक्तामर पाठ के बाद उपस्थित जन समुदाय को जैन समाज के भामाशाह हनुमान सिंह बरडिया एवं निकेश कुमार बरडिया द्वारा इम्युनिटी बढ़ाने हेतु काढ़ा पिलाया गया |इसी प्रकार जीरो से 16 वर्ष तक के बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने हेतु डॉ सुनील कनोडिया, डॉ विजय वैष्णव,डॉक्टर हेमलता मीणा एवं डॉ विनीत जैन द्वारा स्वर्ण प्राशन कराया गया | शिविर में संपत सुराणा,अनुराग काकरिया, एडवोकेट प्रदीप कुमार रांका, मिलाप चंद चपलोत ,शांतिलाल चपलोत, निहाल संचेती,सुशील चौधरी,सत्येंद्र गर्ग, महावीर चौरडिया, रामकिशोर चँडक, प्रकाश नाहटा,सत्यनारायण राठी, पारसमल लोढ़ा, नरपत सिंह राठौड़, संपत व्यास,तुलसीराम टेलर , प्रकाश नाहटा एवं प्रेम सिंह पाड़लेचा सहित सैकड़ों लोगों ने काढ़े का सेवन किया | शिविर में शल्य चिकित्सक डॉक्टर सुनील कनोडिया व डॉ कैलाश जांगिड़ एवं डॉक्टर श्यामसुंदर स्वर्णकार के साथ 12 रोगियों का अग्नि कर्म स्वर्ण शलाका द्वारा कमर दर्द,घुटने दर्द,एवं गर्दन दर्द का उपचार किया गया | शिविर में भामाशाह निकेश कुमार बरडिया ने भी अपने साइटिका दर्द का इलाज अग्निकर्म द्वारा कराया और तुरंत आराम मिलने पर डॉक्टर सुनील कानोडिया का धन्यवाद किया |
स्वर्गीय मनोज बरडिया की पुण्य स्मृति में भामाशाह श्री हनुमान सिंह, निकेश कुमार बरडिया के द्वारा आयोजित निशुल्क शल्य चिकित्सा एवं जांच शिविर में का तीन जनवरी को समापन होगा।