गाजेबाजे के साथ निकाली कलश व शोभायात्रा, श्री मद्भभागवत कथा की शुरुआत सोमवार से।
रविवार, 24 दिसंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय शहर में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ की शुरुआत कलश व शोभायात्रा के साथ हुई। कलश व शोभायात्रा श्री गणेश मंदिर से शुरू होकर गाजेबाजे के साथ शहर के बावडी चौराहे, मेन बाजार, टीकम चौराहा होते हुए, गौशाला रोड एसटीसी क्वाटर कथा स्थल पहुंची। जहां पर कथा व्यास श्री श्री 1008 श्री स्वामी दयानंद सरस्वती जी महाराज के मुखारविंद से प्रवचन हुऐ। कीर्तन के बाद प्रसाद वितरण किया गया । श्री मद्भभागवत कथा सोमवार से शुरू होगी जो 31 दिसम्बर तक प्रति दिन दोपहर डेढ़ बजे से शाम चार बजे तक आयोजित की जायेगी।