चित्तौड़गढ़:पूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस मनाया
मंगलवार, 26 दिसंबर 2023
सुशासन की शपथ दिलवाई, चलाया स्वच्छता अभियान
चित्तौड़गढ़ कैलाश चन्द्र सेरसिया। पूर्व प्रधानमन्त्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया गया। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं कार्मिको को सुशासन की शपथ दिलवाई गई तथा 31 दिसंबर तक चलने वाले स्वच्छता सप्ताह के तहत परिसर में सफाई अभियान भी चलाया गया।
इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि भारत रत्न स्वर्गीय अटल जी का जीवन हम सब के लिए प्रेरणादायक हैं। हम सभी का कर्तव्य है कि उनके द्वारा बताए गए सुशासन के संकल्पों को जीवन में आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस पर संकल्प लेते हुए सभी लोग अपने कर्तव्य पथ पर पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करें।
जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने कहा कि सुशासन दिवस आयोजित करने का उददेश्य उत्तरदायी, पारदर्शी एवं जवाबदेही प्रशासन हेतु सुशासन विचारों से अवगत करवाना है। उन्होंने श्री वाजपेयी के व्यक्तित्व, राजनीतिक यात्रा, साहित्य सहित उनके जीवन से जुड़े विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में पूर्व यूआईटी चेयरमैन सुरेश झंवर, पूर्व नगर परिषद के सभापति सुशील शर्मा, पूर्व उपजिला प्रमुख मिट्ठू लाल जाट और श्रवण सिंह ने भी संबोधन दिया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुड़े स्नेहल नाना, अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल, पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह, रणजीत सिंह , आई एम सेठिया, हर्षवर्धन सिंह रुद, भरत जागेटिया, नरेंद्र पोखरण, अनिल इनानी, भोली राम प्रजापत, हर्षवर्धन सिंह, रघु शर्मा, सागर सोनी, दिनेश चतुर्वेदी, दीपक, पंकज सेन ओमप्रकाश, सुधीर जैन, मनोज पारीख कमलेश पुरोहित, नरेंद्र पोखरना, शिरीष त्रिपाठी, सागर सोनी, गोपाल सिंह राजोरा, संजू लड्ढा, छोटू सिंह शेखावत, शिव प्रकाश मंत्री, घनश्याम लोठ, चंद्रशेखर सोनी, इंद्रा सुखवाल, गायत्री राव, विदुषी बिल्लू, तारावती धाकड़, प्रिंस शर्मा, आशा पोखरना, गायत्री जोशी, गायत्री राव, भारती वैष्णव,विष्णु सेन, हरीश वैष्णव, हरीश गुरनानी, राजेश लोठ, संतोष शर्मा, मुकेश गावरी सहित जनप्रतिनिधि ,अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।