भीलवाड़ा की अहिंसा विहार, वृदांवन, अनुकंपा सोसायटी में हुआ भव्य गौग्रास आयोजन।
रविवार, 24 दिसंबर 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा श्री गौसेवा मित्रमंडल द्वारा संचालित पहली रोटी गाय की हम पहुंचाएंगे गाय तक अभियान के अंतर्गत संचालित गौग्रास रथ द्वारा रविवार को शहर की अहिंसा विहार, वृंदावन, अनुकंपा सोसायटी में गौग्रास आयोजन किया गया। जिसमे समस्त क्षेत्र वासियों द्वारा बड़े उत्साह से भाग लिया एवम इसे अपने निजी सहयोग से भव्य रूप दिया। संस्थान के मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, गौसेवा के इस प्रकल्प में आज की अध्यक्षता प्रबुद्ध समाजसेवी एवम संघ के वरिष्ठ विनोद मेलाणा ने की एवम उन्होंने गौसेवा मित्रमंडल के इस नवाचार की उन्नमुक्त हृदय से प्रसंशा की एवम सभी को गौसेवा के लिए प्रेरित किया। प्रथम गौग्रास नन्ही बच्ची वान्या जैन के हाथों से किया गया। इसके साथ ही तीनों सोसायटी के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा इस आयोजन को सफल बनाया गया। इस आयोजन में जिंदल हेड एस. बी.सिन्हा, वरिष्ठ समाजसेवी उमाशंकर पारीक, आर.के अरोड़ा, नरेंद्र मेहता, कर्मवीर मेहता, सजन्न सिंह मेहता, योगेश चण्डालिया, मनीष बुलिया, प्रहलाद जगेटिया, जितेंद्र सिंघ्वी, लक्ष्मीलाल सिरोहिया, जितेंद्र कोठारी, तरुण कोठारी, प्रवीण चोरडिया, सुभाष मेहता, कमल जैन के साथ साथ संगठन के शुभंशु जैन, आयुष जोशी, लवीश त्रिपाठी, प्रदीप जागेटिया, अमन शर्मा, सुनील शर्मा, सूर्य प्रकाश वैष्णव, रोहित पारीक, अभिषेक शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।