-->
भीलवाड़ा में विधायक कोठारी ने कुवाडा अस्थायी कचरा यार्ड का किया निरीक्षण।

भीलवाड़ा में विधायक कोठारी ने कुवाडा अस्थायी कचरा यार्ड का किया निरीक्षण।

 बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव )  भीलवाड़ा में विधायक अशोक कोठारी ने श्री गौसेवा मित्रमंडल एवम पर्यावरण संरक्षण चेरिटेबल ट्रस्ट के ग्रीन और क्लीन भीलवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत शहर की कुवाड़ा खान स्थित अस्थाई कचरा यार्ड का निरीक्षण किया एवम स्वयं गंदगी में उतरकर सभी को सफाई का संदेश दिया, इसके साथ ही कोठारी ने नगर परिषद सभापति राकेश पाठक को फोन करके तुरंत मौके पर बुलाया एवम गंदगी के अंबार में ले जाकर वहा थैली, कचरा खा रहे गौवंश एवम बदबू एवम प्रदूषण से होते भयावह स्थिति पर उनका ध्यान डाला। संस्थान के मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, विधायक कोठारी ने नगर परिषद के सभापति राकेश पाठक को जल्द से जल्द इस अस्थाई कचरा यार्ड से चरमराई व्यवस्था को सही करने प्रतिदिन सफाई करने एवम जल्द से जल्द कचरा यार्ड की चारदीवारी एवम गेट लगवाने का निर्देश दिया।इसके साथ ही विधायक कोठारी ने श्री गौसेवा मित्रमंडल एवम पर्यावरण संरक्षण चेरिटेबल ट्रस्ट की उन्मुक्त हृदय से प्रशंसा करते हुए संगठन के कार्यों को क्रांतिकारी एवम प्रेरणास्पर्द बताया। इस अवसर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, भूपेंद्र मोगरा, नेम कुमार संघवी, गणेश प्रजापत, शंभू वैष्णव के साथ संगठन के अमन शर्मा, अंशुल कोठारी, बिलेश्वर डाड, संदीप संघवी, सुनील शर्मा, शुभम सोनी, अर्पित कोठारी, पियूष बांगड़, लवकुश काबरा, अभिषेक चंडालिया, देवराज सिंह, पियूष जैन, जीतू पुरोहित, रोहित जोशी, हृदयेश दाधीच, अभिषेक शर्मा, मनोज शर्मा, हरीश कच्छारा, कांति जैन, रोहित पारीक,मुकेश वर्मा,योगेश शर्मा, विनोद सिंह,रचित रांका, शुभांशू जैन, भुवनेश अग्रवाल,यश डागा, रेखा चौहान,अमीषा जीनगर, सूर्य प्रकाश वैष्णव, सुरेंद्र शर्मा, कमल गुर्जर, शुभम सोनी, वैभव बिंदल, ऋषि भट्ट आदि मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article