युवा प्रतिभाओं का किया सम्मान
रविवार, 17 दिसंबर 2023
बिजौलियां।सामाजिक संगठन युवाशक्ति क्लब द्वारा गौरव कुकरेजा का सेंट्रल रिजर्व पुलिस में पुलिस उपनिरीक्षक एवं अभिषेक जोशी का पटवारी में चयन होने पर माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कुकरेजा व जोशी ने निरंतर अभ्यास जारी रखने को चयन का आधार बताया। साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को लक्ष्य, कठोर परिश्रम एवं आत्म विश्वास बनाये रखने की शिक्षा दी। इस अवसर पर क्लब के प्रवीण विजवर्गीय,राजेश पाराशर,रमेश प्रजापति,सुनील खटीक,धर्म सिंह पँवार, वैभव दाधीच,हितेश धाभाई एवं नरेश सिंह तँवर मौजूद रहे।