राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में प्रर्दशन कर दिया ज्ञापन, बाजार रहे बंद।
बुधवार, 6 दिसंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजपूत समाज के करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर घर पर की गई हत्या के विरोध में क्षेत्र में राजपूत समाज व सर्व हिन्दू समाज ने किया जोरदार विरोध-प्रदर्शन व महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एसडीएम निशा सहारण को सौंपा। बुधवार को क्षेत्र में सभी बाजार बंद रहे व राजपूत समाज, सर्व हिन्दू समाज के लोग उपखंड कार्यालय पहुँच कर एसडीएम को महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोगामेड़ी के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलावे एवं न्यायिक जांच कराने की मांग की गई। इस दौरान पूर्व पालिका चेयरमैन करतार सिंह राठौड़, प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, महेन्द्र सिंह जामोला, हनुमंत सिंह राठौड़, एडवोकेट प्रदीप रांका,सावरनाथ योगी, अमर सिंह चौहान , गजेंद्र सिंह, घनश्याम सिंह, विश्व प्रदीप सिंह, फतेह सिंह, देवेंद्र सिंह, मंगल सिंह, भगवत सिंह, पूर्व प्रधान कन्हैया लाल वैष्णव, लड्डु बन्ना, इन्द्रजीत सिंह, हरिसिंह, लादु सिंह, सहित कई राजपूत सरदार मौजूद थे।