गुलाबपुरा अभिभाषक संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए वैष्णव व चुंडावत में होगा सीधा मुकाबला।
गुरुवार, 7 दिसंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय अभिभाषक संघ के चुनाव शुक्रवार को होंगे। सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमावत ने बताया कि संघ के अध्यक्ष पद पर गोपाल वैष्णव व विश्वदीपक सिंह चूंडावत के बीच मुकाबला होगा, वही उपाध्यक्ष पद पर कुदरत अली, सांवरलाल सेन एवं सचिव पद पर विवेक बम्ब व नेकिराज चौधरी के बीच सीधा मुकाबला होगा । संघ कोषाध्यक्ष पद पर प्रेमसिंह पालडेचा निर्विरोध निर्वाचित हो चुकेे है । अभिभाषक संघ में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव पद के लिए 08 दिसम्बर शुक्रवार को मतदान होगा ।