विप्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष का शाहपुरा के पदाधिकारियों ने किया स्वागत
शाहपुरा-पेसवानी| शाहपुरा विप्र सेना के प्रतिनिधि मंडल ने सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तिवाड़ी से जयपुर में मुलाकात कर उनका स्वागत किया। राजस्थान मे ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को मुख्यमंत्री पद मिलने के साथ ही विप्र सेना के मजबूत कार्यो हेतु साधुवाद दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने तिवाड़ी को अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के पवित्र श्रीरामनिवासधाम की तस्वीर भेंट की।
सेना जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र प्रताप पारिक एवं युवा जिलाध्यक्ष शशांक शुक्ला ने विप्र सेना जिला शाहपुरा की गतिविधियों से तिवाड़ी को अवगत करवाते हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। तिवाड़ी ने भी संगठन को मजबूत बनाने को लेकर कार्यकर्ताओ से संगठित रहने, जागरूक व सेवा भाव से समाज एवं लोगों की सेवा में तत्पर रहने का आव्हान किया।
विप्र सेना द्वारा आगामी कार्य सेवा जो समाज हित मे की जानी है इस हेतु निर्देश लिए। विप्र सेना सुप्रीमो सुनील तिवाड़ी ने सभी का स्वागत कर मुंह मीठा कराया और सभी को विश्वास दिलाया की विप्र सेना ब्राह्मण समाज के साथ हर समय, हर स्थान एवं हर परिस्थिति मे खड़ी है।