अयोध्या से श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा हेतु आये पूजित अक्षत कलश का शहर में गाजेबाजे व पुष्प वर्षा के साथ हुआ भव्य स्वागत।
गुरुवार, 28 दिसंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय शहर में अयोध्या से श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए आये पूजित अक्षत कलश का श्री राम भक्तों ने गाजेबाजे एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के तत्वावधान में पूजित अक्षत कलश का श्री राम मन्दिर से गाजेबाजे व डीजे एवं झांकीयो के साथ शहर के मुख्य बाजार से जयकारों, जय श्री राम, जय घोष करते, नाचते गाते हुए श्री गणेश मंदिर पहुँच कर अक्षत कलश को रखवाया गया जहाँ से शहर की विभिन्न कोलोनियों में स्थित मंदिरों में पहुंचाया गया। शहर में जगह जगह श्री राम भक्तों ने पुष्प वर्षा की। इस दौरान कारसेवक रामप्रसाद शर्मा, पूर्व पालिका चेयरमैन करतार सिंह राठौड़, महावीर प्रसाद, कमल शर्मा, नरेंद्र कैलानी, अमित आत्रेय, आशीष दाधीच, सिंधी पंचायत के पूर्व सचिव टीकम हेमनानी, पूर्व प्रधान कन्हैया लाल वैष्णव, एडवोकेट गोपाल वैष्णव, मूलचंद छतवानी, विनोद त्रिपाठी सहित सैकड़ों मातृशक्ति एवं श्री राम भक्त मौजूद थे।