संगठन में मिले दायित्वों के सही निर्वाहन से ही संगठन संगठन सशक्त होता है! = महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम
रविवार, 31 दिसंबर 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा में भारतीय सिंधु सभा की नवगठित जिला एवं महानगर की नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने कहा कि संगठन में मिले दायित्वों के सही निर्वाहन से ही संगठन सशक्त होता है एवं समाज भी मजबूत होता है। जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने बताया कि, हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी के आशीर्वाद एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र तीर्थानी, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी एवं प्रदेश महामंत्री ईश्वरदास मोरवानी द्वारा दोनों इकाइयों के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई गई। महानगर प्रवक्ता किशोर लखवानी ने बताया कि समारोह में आगामी मार्च में होने वाले प्रदेश महिला पंचायत प्रमुख एवं मातृशक्ति सम्मेलन के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र तीर्थानी ने कहा कि सर्वप्रथम मातृशक्ति द्वारा ही बच्चों को संस्कार मिलते हैं इसलिए उनका।प्रदेश स्तरीय सम्मेलन मार्च में भीलवाड़ा में होगा। मंच संचालन ओमप्रकाश गुलाबानी ने किया।
कार्यक्रम में रिटायर्ड एएसपी विष्णु देव सामतानी, गुलाबराय मीरचंदानी, वीरूमल पुरसानी, तुलसीदास नथरानी, हीरालाल गुरनानी, परमानंद गुरनानी, किशोर कृपलानी, दीपक ख़ूबवानी, परमानंद तनवानी, मनीष सबदानी, गिरीश गांधी, पवन ठाकुर, नाका रामसिंघानिया, नरेंद्र रामचंदानी, ललित लखवानी सहित भारतीय सिंधु सभा के जिला इकाई व महानगर इकाई के पदाधिकारी गण मौजूद थे।