ब्राह्मण समाज ने स्व.भंवर लाल शर्मा की मूर्ति खंडित करने के विरोध में महामहिम राज्यपाल के नाम का सौंपा ज्ञापन।
सोमवार, 18 दिसंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय ब्राह्मण समाज ने स्वर्गीय पंडित भंवरलाल शर्मा की मूर्ती खंडित करने के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही करने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा । राजस्थान ब्राह्मण समाज के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एंव सरदार शहर विधायक स्वर्गीय पंडित भंवरलाल शर्मा के समाधि स्थल पर लगी हुई मूर्ति को असामाजिक तत्वों द्वारा दिनांक 16 दिसम्बर को खंडित कर दिया गया । जिससे ब्राह्मण समाज मे आक्रोश व्याप्त है ।
राजस्थान ब्राह्मण समाज के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र जोशी, सर्व ब्राह्मण महासभाके तहसील अध्यक्ष रामनारायण पुरोहित के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम नायाब तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया । इस दौरान मधुसदन पारीक, सुधीर शर्मा, पवन शर्मा प्रदेश महामंत्री सर्व ब्राह्मण महासभा , संभाग अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा, ब्राह्मण समाज युवा अध्यक्ष हरिश शर्मा, दिनेश शर्मा, गोपाल शर्मा, सत्यनारायण तिवाड़ी, विकास आचार्य, सुरेश दाधीच , माहावीर पांड्या, अविनाश पाराशर सहित समाजजन मौजूद थे ।