परिजनों की पुण्य स्मृति में मुक्तिधाम पर अस्थि कलश आलमारी व बैंच भेंट की गई।
मंगलवार, 19 दिसंबर 2023
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद् शाखा द्वारा संचालित मुक्तिधाम पर स्वर्गीय श्री रामेश्वर लाल तोषनीवाल की पुण्य स्मृति में परिजनों द्वारा अस्थि कलश रखने हेतु लॉकर युक्त आलमारी भेंट की गई , जिसमें 24 खंड के अस्थि कलश लॉकर में 20 अस्थि कलश सुरक्षित रखने की सुविधा उपलब्ध होगी ।
मुक्तिधाम प्रभारी किशोर राजपाल ने बताया कि परिषद संरक्षक स्वर्गीय श्री प्रेम नारायण सोनी की पुण्य स्मृति में पुत्र वधु संगीता सोनी द्वारा 2 बैंच श्री गांधी कन्या महाविद्यालय और पुत्र राजकुमार सोनी द्वारा 3 बैंच मुक्तिधाम पर एवं साथ ही स्वर्गीय श्री भंवर लाल लखारा पी टी आई की पुण्य स्मृति में परिजनों धर्मपत्नी कमला देवी पुत्र जय प्रकाश और हेमराज द्वारा 5 बैंच परिषद को मुक्तिधाम और कॉलेज हेतु प्रदान की गई । सेवा प्रमुख संपत व्यास व महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी ने सहयोग हेतु तोषनीवाल,सोनी और लखारा परिवार का आभार व्यक्त किया ।