भारतीय सिंधु सभा ने किया सामुहिक जनेऊ संस्कारित बच्चों की शोभायात्रा का स्वागत।
बुधवार, 20 दिसंबर 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा में भारतीय सिंधु सभा द्वारा बुधवार को गोविंद धाम दरबार सिंधु नगर में आयोजित सामुहिक जनेऊ संस्कारित बच्चों की शोभायात्रा का स्वागत किया गया। जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने बताया कि, शोभायात्रा के साथ पधारे श्री गोविंद धाम दरबार के महंत गणेश दास एवं बाहर से पधारे संत-महात्माओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा के साथ-साथ सभी सम्मिलित लोगों को प्रसाद के रूप मे फलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर वीरूमल पुरसानी, परमानंद गुरनानी, हीरालाल गुरनानी, किशोर कृपलानी, ईश्वर कोडवानी, ओम गुलाबानी, दौलतराम सामतानी, परमानन्द तनवानी, नरेंद्र रामचंदानी, लक्ष्मण लालवानी, विनोद झुरानी, कमल वेशनानी, प्रकाश सामतानी, अशोक हरजनि, कैलाश कृपलानी, महेश सभनानी, गिरीश गांधी, राजेश माखीजा, मनीष सबदानी, लालचंद सोनी, बलराम सिंधी आदि सदस्य मौजूद थे।