पंडित तेजेंद्र दाधीच जयपुर में होगे सम्मानित
मंगलवार, 5 दिसंबर 2023
शाहपुरा |ज़िले के रासेड़ गाँव के विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी एवं जय श्री कल्याण मानस मंडल रासेड़ के प्रदेश अध्यक्ष पंडित तेजेंद्र दाधीच का जयपुर में आयोजित 13 से 14 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार राष्ट्रीय न्याय आयोग एवं वशिष्ठ ज्योतिष एवं वैदिक अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान ट्रस्ट की और से अंक ज्योतिष एवं कुंडली के क्षेत्र ज्योतिषामृतम् पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा यह जानकारी मानस मंडल के प्रदेश सचिव पवन पाराशर ने दी |