नगर पालिका क्षेत्र की मोती कोलोनी में लोगों ने गाजेबाजे के साथ प्रभात फेरी निकाली।
रविवार, 31 दिसंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) शहर के मोतीनगर कालोनी में वार्ड वासियों द्वारा भगवान् की झांकीयो के साथ प्रभात फेरी गाजेबाजे के साथ निकाली गई। मोती कोलोनी के वासीयों ने सनातन धर्म और धर्म प्रचार हेतु प्रभात फेरी की शुरुवात एक वर्ष पूर्व की गई जो अखंड चलती रही 31 दिसंबर को एक वर्ष पूर्ण होने पर वार्ड वासियों की ओर से भव्य प्रभात फेरी गाजे बाजे के साथ भगवान की सुन्दर झांकीयो के साथ निकाली गई, जो नित्य की तरह उखाड़ पछाड़ बालाजी मंदिर से शुरू होकर वार्ड में भ्रमण करती हुई वापस उखाड़ पछाड़ बालाजी मंदिर पर आकर हनुमान जी व भगवान् जगदीश जी आरती के साथ संपन्न हुई। उसके पश्चात् वार्ड वासियों द्वारा जो प्रतिदिन सुबह प्रभात फेरी करते है उनका दुप्पटा, शाल माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया।