-->
शाहपुरा के अंशुल मिश्रा मिस्टर इंडिया के विजेता रहे

शाहपुरा के अंशुल मिश्रा मिस्टर इंडिया के विजेता रहे

 

शाहपुरा-पेसवानी| वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन द्वारा आयोजित मिस्टर एंड मिसेज इंडिया कंपटीशन में शाहपुरा के अंशुल मिश्रा मिस्टर इंडिया में विजेता रहे। अंशुल के विजेता का खिताब जीतने पर शाहपुरा में प्रसन्नता का माहौल है।

संदीप सोमानी ने बताया कि जयपुर में वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन द्वारा आयोजित मिस्टर एंड मिसेज इंडिया के कंपटीशन में शाहपुरा के अंशुल मिश्रा ने भाग लिया। जिसमें वह द्वितीय स्थान पर रहे। इस कंपीटीशन में भाग लेने वाले शाहपुरा के पहले युवा  है। जिन्होंने अपने जीवन का आधार ही फिटनेस को मान रखा है। वह व्यावसायिक रूप से जिम ट्रेनर है तथा उनको देखकर युवा फिटनेस के रूप में प्रेरित होते रहते हैं। बचपन से ही अपने शरीर के प्रति उनकी जागरूकता संतुलित आहार विहार उनके शरीर को व्यायाम से इतना सुडौल बना रखा है कि वह आकर्षण का केंद्र रहती है। सभी व्यायाम प्रीमियम है। शाहपुरा पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article