वैष्णव बैरागी समाज सेवा समिति धानेश्वर की आमसभा की बैठक रविवार को।
शनिवार, 9 दिसंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री वैष्णव बैरागी समाज सेवा समिति समस्त चौखला धानेश्वर की आम सभा रविवार को आयोजित होगी। सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष, सरपंच आशाराम वैष्णव ने बताया कि रविवार को धानेश्वर धाम वैष्णव धर्मशाला में सुबह श्री हनुमान चालीसा पाठ व विशाल आमसभा का आयोजन होगा, गत बैठक की पुष्टि, मंदिर समिति व छात्रावास समिति के आय व्यय का ब्यौरा, नवीन कार्यकारिणी का गठन , समाज के उत्थान, विकास के लिए विचार विमर्श, भामाशाहो की सूची प्रकाशित करने संबंधित कार्यों पर चर्चा की जायेगी। बैठक में विभिन्न समितियों के अध्यक्ष, भामाशाह, स्थायी समिति सदस्य, गणमान्यजन भाग लेंगे।