देवरिया में अस्पताल, ख़ामोर में उच्च जलाशय के लिए भूमि आवंटित
गुरुवार, 7 दिसंबर 2023
शाहपुरा, 07 दिसंबर | जिला कलेक्टर श्री टीकम चन्द बोहरा के निर्देशानुसार नवगठित जिले शाहपुरा में विभिन्न कार्यों हेतु भूमी आवंटित की गई है | जन स्वास्थ्य अभियंत्रिक विभाग शाहपुरा को जल जीवन मिशन के तहत उच्च जलाशय निर्माण हेतु ग्राम खामोर तहसील शाहपुरा 0.0625 हैक्टर भूमि का आवंटन किया गया है , राजकीय आयुर्वेद औषधालय देवरिया को ग्राम देवरिया तहसील फुलिया कला में 0.60 हेक्टेयर भूमि आयुर्वेद औषधालय के लिए आवंटन की गई है, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भंडारिया ग्राम पंचायत धौड को ग्राम राजपुरा पटवार हलका धौड तहसील जहाजपुर में 0.6476 हेक्टर भूमि का आवंटन विद्यालय भवन और खेल मैदान हेतु किया गया है एवं ग्राम रूपपुरा ग्राम पंचायत रोपा तहसील जहाजपुर में 0.16 19 हैक्टर भूमि सार्वजनिक शमशान हेतु आवंटन की गई है |