श्री गांधी विधालय की छात्रा चाहत यादव का राजस्थान वॉलीबॉल टीम में हुआ चयन।
गुरुवार, 14 दिसंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय श्री गाँधी उच्च माध्यमिक की छात्रा खिलाड़ी चाहत यादव का 14 वर्षीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम में चयन हुआ।
संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि 14 वर्षीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का प्रशिक्षण शिविर राबाउप्रावि सिंहासन (सीकर ) में आयोजित हो रहा है व
गांधी विद्यालय में करीब 40 छात्र-छात्राएं निरंतर अभ्यास करते हैं, इस वर्ष 13 खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यालय के संस्था प्रधान समस्त खिलाड़ियों को सुबह व सांयकाल में खेल कौशल की बारीकियां सिखाते हैं।
खेल प्रभारी भँवरलाल सामरिया ने बताया कि छात्रा खिलाड़ी चाहत यादव 14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2023 तक राबाउप्रावि सिंहासन (सीकर )पूर्व प्रशिक्षण ले रही हैं । राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता 22 दिसम्बर से 26दिसम्बर 2023 को भुवनेश्वर ( उड़ीसा) में आयोजित होगी।
गांधी शिक्षण समिति के मैनेजर महावीर प्रसाद लड्ढा व स्टॉफ सदस्य लाल साहब सिंह,अरविंद लड्ढा,सूर्य प्रकाश गर्ग, राकेश शर्मा , कुलदीप वर्मा , मुकेश सेन,अरविंद कुमार व्यास ,सुनील धाकड़,सरिता व्यास, आरती शर्मा आदि ने खिलाड़ी के चयन पर खुशी जाहिर की।