शाहपुरा आवासीय योजना के 83 आवंटित मकानों के निर्माण का कार्य हुआ शुरू
शाहपुरा-पेसवानी| शाहपुरा में राजस्थान आवासन मण्डल की ओर से पूर्व में ही आवंटित कर दिये गये 83 मकानों के निर्माण कार्य का द्वितीय फेज आज से प्रांरभ कर दिया गया है। आवासन मंडल के अधिकारियों की मौजूदगी में हुए नीवं मुहर्त कार्यक्रम में शाहपुुरा के भाजपा नेताओं की उपस्थिति रही। हालांकि यह आयोजन आवासन मंडल की बजाय निर्माण कार्य करने वाले संवेदक तेजपाल सिंह द्वारा आयोजित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान आवासन मण्डल डिवीजन भीलवाड़ा के अंतर्गत शाहपुरा आवासीय योजना में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी 49, एलआईजी कैटेगरी 18, एमआईजी ए कैटेगरी 9, एमआईजी बी 07 सहित कुल 83 आवासों का निमार्ण कार्य किया जाएगा।
इनके निर्माण कार्य के लिए गुरूवार को शाहपुरा में आवासन मंडल काॅलोनी द्वितीय फेज में नीव मुंहर्त का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें आवासन मंडल भीलवाड़ा के आरई संजय खरे, पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हैया लाल धाकड़, विहिप जिला अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणावत, भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र बोहरा, विकसित भारत संकल्प यात्रा के नगर संयोजक महावीर माली, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बालाराम खारोल, भाजपा नगर उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चैधरी, नारायण शर्मा जोरावरपुरा, भाजपा नेता नरेंद्र सिंह लाम्बा (बनेड़ा), सुखपाल सिंह हातुंडी, राजेश आगीवाल, वीरकरण सिंह, दीपू सिंह बोरडा, तेजपाल सिंह, राजेन्द्र जागेटिया, राहुल गोयल एवं आवासन मण्डल के अधिकारी व कार्मिक मोजूद रहे।