नेत्र चिकित्सा शिविर में की 795 व्यक्तियों की जांच
रविवार, 24 दिसंबर 2023
बिजौलियां।छोटी बिजौलियां में समस्त मित्र मंडल के तत्वावधान में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण ऑपरेशन शिविर में 795 व्यक्तियों की जाँच की गई। इनमें से 225 का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया।इन मरीजों को छोटी बिजौलियां कुकडेश्वर महादेव से 28-30 दिसम्बर को बसों द्वारा नीमच पहुंचाया जायेगा। ऑपरेशन के बाद वापस छोटी बिजौलिया लाया जाएगा।शिविर का शुभारंभ पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय,रूपचन्द जैन,शिविर प्रभारी डॉ. मुकेश मेहता,डॉ. शश्मिता सिंघई द्वारा फीता काट कर व गणेश जी महाराज के द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।शिविर मे दवाइयाँ ओंकार लाल शर्मा कि तरफ से दी गई व सभी भामाशाहों का सहयोग रहा।एक महीने बाद फॉलोअप कैम्प लगाया जायेगा जिसमें ऑपरेशन वालों का परीक्षण किया जायेगा।