श्री बालाजी मंदिर विकास समिति के तत्वाधान में 63 तीर्थ यात्रियों का दल हुआ रवाना।
बुधवार, 20 दिसंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री संकटमोचन बालाजी मंदिर विकास समिति के तत्वाधान में 63 यात्रियों का दल द्वारकाधीश ,रामेश्वरम एवं तिरुपति बालाजी तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए हुआ रवाना। पुजारी महंत पवनदास वैष्णव के सानिध्य में सभी तीर्थ यात्रियों का श्री बालाजी मंदिर पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया व झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सभी तीर्थ यात्री श्री चारभुजा नाथ जी मंदिर के दर्शन कर रवाना हुए। इस दौरान पूर्व पार्षद रामकुमार चौधरी सहित भक्तगण व तीर्थ यात्री मौजूद थे।