-->
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन का 63 वां अवतरण दिवस सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन का 63 वां अवतरण दिवस सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

 बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)   भीलवाड़ा  विश्व विख्यात, सम्पूर्ण विश्व में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने वाले हरि शेवा उदासीन  आश्रम सनातन मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन का 63 वां अवतरण दिवस सामाजिक समरसता दिवस के रूप में जनता जनार्दन द्वारा मनाया जायेगा। सनातन सेवा समिति के महामंत्री अशोक कुमार मूंदड़ा ने अवतरण दिवस महोत्सव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि, सामाजिक समरसता दिवस के रूप में अवतरण दिवस मनाए जाने को लेकर सनातन सेवा समिति की बैठक चांदमल सोमानी के सानिध्य में हरिशेवाधाम पर संपन्न हुई, जिसमें सभी भक्तो ने निर्णय लिया इस बार पूज्य संतों के सानिध्य में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन का अवतरण दिवस 30 दिसंबर शनिवार को मनाया जायेगा, जिसमे सभी सनातन संस्कृति के जाति बिरादरी के सानिध्य में विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन होगें। इस अवसर पर हनुमान अग्रवाल,सुरेश गोयल, रवि जाजू, बद्रीलाल सोमानी, रमेश मूंदड़ा, सत्यम शर्मा, कैलाश जीनगर, गोपाल विजयवर्गीय, कन्हैया लाल स्वर्णकार, सत्यनारायण श्रोत्रिय, मुरली कोली, महेश नवहाल, रामेश्वर ईनानी आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने हेतु बड़ी बैठक शीघ्र ही आयोजित कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article