-->
पुलिस ने बरामद की 40 लाख कीमत की अवैध शराब

पुलिस ने बरामद की 40 लाख कीमत की अवैध शराब


बिजौलियां।बिजौलियां थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 40 लाख रुपए कीमत की पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 539 कर्टन जब्त किए।थानाधिकारी उगमाराम बेनीवाल ने बताया कि हैड कांस्टेबल कालूराम धायल ने सूचना दी कि बूंदी रोड पर  बूंदी से बिजौलियां की तरफ आ रही एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में खड़ी मिली।शंका होने पर थानाधिकारी द्वारा मय जाप्ता ट्रक की तलाशी लेने पर मटर से भरे हुए कट्टों के नीचे पंजाब निर्मित विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब के 539 कर्टन बरामद कर मनोहरलाल विश्नोई निवासी मीठड़ा  थाना धोरीमन्ना(बाड़मेर) को गिरफ्तार किया। शराब गुजरात में सप्लाई करने के लिए ले जाई जा रही थी। बरामद शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही हैं।

Related Posts

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article