-->
शाहपुरा में सतस्वरुप ज्ञान विज्ञान सत्संग 23 से

शाहपुरा में सतस्वरुप ज्ञान विज्ञान सत्संग 23 से

 

शाहपुरा पेसवानी| शाहपुरा जिला मुख्यालय पर 23 दिसम्बर से चार दिवसीय सतस्वरुप ज्ञान विज्ञान सत्संग आयोजित होगा। इसकी तैयारियां की जा रही है।

संयोजक मनोज बेली ने बताया कि आदि सतगुरु सुखराम महाराज का सतस्वरूप ज्ञान विज्ञान सत्संग 23 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक शाहपुरा के माहेश्वरी पंचायत भवन में आयोजित होगा। पुणे महाराष्ट्र व बानापुरा मध्यप्रदेश रामद्वारा के प्रवर्तक एवं सतस्वरुप ज्ञान विज्ञान मार्गदर्शक शानू पंडित पुणे इस सत्संग में प्रतिदिन प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 11.00 बजे तक, दोपहर 3.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक सतज्ञान प्रवचन देंगे तथा  सायं 7.45 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक श्रद्धलुओं के बीच सुमिरन पाठ करेंगे। शाहपुरा में समारोह के समापन अवसर पर 26 दिगम्बर, मंगलवार को  प्रातः 9.00 बजे से वाणीजी की भव्य शोभायात्रा गाजेबाजो के साथ निकाली जाएगी। शोभायात्रा माहेश्वरी पंचायत भवन से नया बाजार, कोठार मोहल्ला, बालाजी छतरी व सदर बाजार होती हुई पुनः पंचायत भवन पहुंचेंगी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article