-->
आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर में चौथे दिन 225 रोगीयों को मिला उपचार, 58 मरीजों का हुआ सफल ऑपरेशन।

आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर में चौथे दिन 225 रोगीयों को मिला उपचार, 58 मरीजों का हुआ सफल ऑपरेशन।

 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सार्वजनिक धर्मशाला में चल रहे दस दिवसीय आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर में चौथे दिन 225 रोगीयों को उपचार मिला , 58 का अब तक हुआ सफल ऑपरेशन। विभाग राजस्थान एवं श्री वर्धमान श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन श्रावक संस्था गुलाबपुरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशाल दस दिवसीय अंतरंग क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा  शिविर प्रभारी डॉ. कैलाश जांगिड़ ने बताया की गुरुवार को शिविर में कुल 225 मरीजों ने उपचार प्राप्त किया । आज तक कुल 785 मरीजों ने शिविर में लाभ लिया। आज डॉ. सुनिल कानोडिया एवं डॉ. विनीत जैन की टीम ने आज 16 अर्थ/भंगंदर के मरीजों के सफल ऑपरेशन किये गये। आज तक कुल 58 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया । सह शिविर प्रभारी डॉ. श्याम सुन्दर स्वर्णकार ने बताया की प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक योगाभ्यास करवाया जाता है जिसमें 90 लोगों ने भाग लिया । इम्युनिटी पावर बढ़ाने हेतू 320 लोगों ने क्वाथ सेवन किया। बच्चों में इम्युनिटी बढ़ाने हेतू 34 बच्चों को स्वर्णप्राशन भी करवाया गया । अब तक 84 बच्चों को स्वर्णप्राशन करवाया गया ।शिविर में डॉ. हेमलता मीणा डॉ. विजय वैष्णव, डॉ.कर्मवीर चुण्डावत, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. रामनरेश मीणा, डॉ. राजवीर मीणा की टीम के साथ नर्स /कम्पाउण्डर एवं परिचारकों ने सेवा दी । शिविर में समाज के चैन सिंह चपलोत, एडवोकेट प्रदीप रांका, शांति लाल डांगी, विजय डांगी, प्रकाश नाहटा निर्मल डोसी, विनीत डांगी, दिलीप चौधरी, नवल सिंह चपलोत, निहाल चद संचेती, गौतम लोढ़ा, रामकिशन वैष्णव, एवं सत्येन्द्र गर्ग आदि कार्यकर्ताओं ने सराहनीय सेवाएँ दी। आज शिविर में समाज के गणमान्य नागरिक अरुण कुमार शर्मा अ.भा. सदस्य संस्कार एवं चन्द्रकान्त शर्मा प्रचारक U.K. (लन्दन) ने शिविर का अवलोकन किया एवं बताया की ऐसा शिविर मानव सेवा का उकृष्ट उदहारण है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article