राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी 2024 को रखा जाये राजकीय अवकाश - महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम
मंगलवार, 26 दिसंबर 2023
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी 2024 को रखा जाये राजकीय अवकाश - महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने किया राजस्थान के मुख्यमंत्री से आग्रह
आज दिनांक 26/12/2023 मंगलवार पूर्णमासी को हरीशेवा उदासीन आश्रम के आराध्य परम पूज्य बाबा शेवाराम साहिब जी का मासिक प्राकट्य उत्सव आश्रम में मनाया गया । इस अवसर पर आश्रम के महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से दूरभाष पर बातचीत कर आग्रह किया की 22 जनवरी 2024 को राजस्थान में राजकीय अवकाश की घोषणा की जाए । यह दिन सनातन धर्मियों के लिए एक महा उत्सव का पर्व है जब 500 वर्ष के संघर्ष के पश्चात राम लला अपने अयोध्या धाम में पुनः विराजेंगे । सभी सनातन धर्म प्रेमी इस शुभ महोत्सव को अपने घर , मंदिर , शहर में धूम धाम से मना सकें इसके लिए राजकीय अवकाश घोषित किया जाना चाहिए । ऐसी सभी संतों एवं सनातन धर्मीयों की मांग है ।