निशुल्क आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर में छठे दिन 154 मरीजों को मिला लाभ, अब तक 1154 लाभान्वित हुए।
शनिवार, 30 दिसंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर की सार्वजनिक धर्मशाला में चल रहे दस दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर में शनिवार को 154 मरीजों को मिला लाभ। शिविर में दो दिन के लिए दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक आयुर्वेद की सुप्रसिद्ध विद्या अग्नि कम चिकित्सा द्वारा डॉक्टर सुनील कनोडिया शल्य चिकित्सा एवं अग्निकर्म विशेषज्ञ,कमर दर्द जोड़ों का दर्द सियाटिका ,कंधों का दर्द ,एडी का दर्द आदि रोगों का निशुल्क उपचार करेंगे, जिसका अधिक से अधिक रोगी लाभ प्राप्त कर सकते है | शिविर प्रभारी डॉक्टर कैलाश जांगिड़ ने बताया कि शिविर में शनिवार को 154 नए मरीजों ने लाभ लिया जिनमें से 6 को ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया व 41 बच्चों को स्वर्ण प्राशन करवाया गया एवं 300 लोगों ने इम्युनिटी बढ़ाने के लिए काढ़ा पिलाया l शिविर में लाल सिंह पवार, पप्पू नाथ योगी, हीरालाल बलाई,राम सुखी प्रजापति,संजू गुर्जर,लादी देवी बैरवा, भेरूलाल मीणा आदि परिचारक सेवाएं दे रहे हैं | उक्त शिविर में आज तक 1154 मरीजों ने लाभ लिया | शिविर में जैन समाज के अध्यक्ष रतनलाल चौरडिया,निहाल चंद संचेती, प्रकाश नाहटा,गौतम लोढ़ा, ज्ञान सिंह चौधरी, महावीर चौरडिया,कन्हैयालाल चौधरी,सत्येंद्र गर्ग,संपत व्यास,नरपत सिंह राठौड़ , रामकिशोर चँडक ने शिविर में सराहनीय सेवाएं दी |