-->
राजस्थान पेंशनर्स मंच का वार्षिक अधिवेशन आयोजित, 125 पेंशनर्स ने लिया भाग।

राजस्थान पेंशनर्स मंच का वार्षिक अधिवेशन आयोजित, 125 पेंशनर्स ने लिया भाग।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान पेंशनर्स मंच ब्लॉक हुरडा -गुलाबपुरा का वार्षिक अधिवेशन श्री गांधी विद्यालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित हुआ ! कार्यक्रम की  अध्यक्षता नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने की व विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण ऐरण व रामगोपाल पारीक, रतनलाल काबरा आदि उपस्थित थे।
 हुरड़ा -गुलाबपुरा पेंशनर्स  मंच के अध्यक्ष लक्ष्मी चंद पीपाड़ा ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
 पेंशनर्स मंच के संरक्षक  सत्यनारायण अग्रवाल ने पेंशनर्स मंच हेतु एक भवन निर्माण कराने की मांग रखी।
 कार्यक्रम में 80 वर्ष से अधिक 25 पेंशनर्स को शाल व माला द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। व नए जुड़े पेंशनर्स का भी माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया। इस अधिवेशन में 125 पेंशनर्स ने भाग लिया। 
 नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने अपने  उद्बोधन में बताया कि पेंशनर्स मंच हेतु बहुत जल्द एक भवन निर्माण करने की घोषणा की व पेंशनर्स  मंच हेतु 11000 रुपये  नकद देने की घोषणा की। कार्यक्रम मे शिवदयाल त्रिपाठी, अब्दुल दाऊद, केडी मिश्रा, राजेंद्र जोशी, कैलाश लढा, गोवर्धन लाल पारीक  आदि उपस्थित थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article