-->
श्री प्राज्ञ मिर्गी रोग चिकित्सालय में आयोजित चिकित्सा शिविर में 104 रोगी हुए लाभान्वित।

श्री प्राज्ञ मिर्गी रोग चिकित्सालय में आयोजित चिकित्सा शिविर में 104 रोगी हुए लाभान्वित।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री प्राज्ञ  मिर्गी रोग निवारक समिति  द्वारा मंगलवार को  आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में 104 रोगी हुए लाभान्वित  । शिविर  में वरिष्ठ डॉक्टर आर के चंडक व टीम  ने अपनी सेवाए प्रदान करते हुए 104 मरीजों को सेवा प्रदान की एवम निशुल्क दवा का वितरण किया गया। कैम्प के लाभार्थी सम्पत राज ,संजय लोढ़ा भिनाय रहे। 
शिविर में लोढ़ा परिवार से तारा चंद ,सुभाष  वर्मा,संजय  लोढ़ा,नवीन लोढ़ा,श्रीमती उमराव देवी लोढ़ा,चंद्रकांता लोढ़ा,योगिता लोढ़ा शिविर में सेवाये दी।  
शिविर में अनिल  चौधरी ने मरीजों को मिर्गी रोग से बचाव व योगा के बारे में विस्तार से समझाते हुए इसके नियमित रूप से करने पर जोर दिया।
संस्था के मंत्री पदमचंद जैन ने संस्था की गतिविधि की जानकारी दी,कार्याध्यक्ष मूल चंद नाबेड़ा ने लाभार्थी परिवार का स्वागत,  एवं कोषाध्यक्ष पारस बाबेल ने आभार व्यक्त किया।
शिविर में मदनलाल लोढ़ा, के डी मिश्रा,मदन लाल  रांका, सुरेश लोढ़ा, आलोक  चोरडिया,सुशील  चौधरी,प्रेम पाड़लेचा,भागीरथ इत्यादि  ने सेवाएं प्रदान की।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article