राष्ट्रीय स्तर पर शाहपुरा अणुव्रत समिति सम्मानित, गोल्ड मैडल से किया गया सम्मान
शाहपुरा -पेसवानी| अणु विश्व भारती के तत्वावधान में मुंबई में 74 वां अणुव्रत अधिवेशन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। इस अधिवेशन में देशभर की अणुव्रत समिति में उनकी कार्य प्रगति विवरण के आधार पर शाहपुरा की अणुव्रत समिति को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया है। समिति के अध्यक्ष व मंत्री ने यह मेडल प्राप्त किया है। शाहपुरा समिति को राष्ट्रीय स्तर पर यह पहला सम्मान मिला है।
अणुविभा के निवर्तमान अध्यक्ष संचय जैन ने यह मेडल समितियांे की प्रस्तुति कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया तथा इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि शाहपुरा में तेरापंथ का कोई परिवार न होने के बाद भी वहां की अणुव्रत समिति ने शानदार उपलब्धि हासिंल की है। शाहपुरा समिति के अध्यक्ष विक्रमसिंह शक्तावत एवं संयोजक गोपाल पंचोली की अगुवाई में शाहपुरा से अणुव्रत अधिवेशन में पहुंचे प्रतिनिधियों में समिति के पूर्व अध्यक्ष रामस्वरूप काबरा, सोमेश्वर व्यास, मंत्री ओम अंगारा, अखिल व्यास, जगदीश जाट, रामलाल माली शामिल है। अधिवेशन में अणुव्रत अमृत महोत्सव, पैनल डिस्कशन, संस्था संचालन के सुझाव, समितियांे की प्रस्तुति, दर्शन एवं साधना सत्र के आयोजित हुए।