बाड़ी माता गौशाला में मनाया गया गोपाष्टमी पर्व, गौमाता की पूजा कर सेवा की।
सोमवार, 20 नवंबर 2023
विजयनगर (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम बाड़ी माता गौशाला में सोमवार को गौ माता का पूजन किया एवं गौ माता को लापसी का भोग लगाया गया। गोपाल अष्टमी कार्तिक शुक्ल अष्टमी गोपाष्टमी के दिन ही भगवान श्री कृष्णा गोचारण को प्रथम बार गए थे, इसी कारण गोपाष्टमी पर्व मनाया जाता हैl
कथावाचक अर्जुन राम जी महाराज के मुखारविंद से सभी गौ भक्तों को एवं ग्वालो को आशीर्वचन दिया ।
गुरु मां सावित्री देवी, राजेंद्र टाक ,अशोक टाक, गौभक्त धनराज कावड़िया ,पदम मुनोत, मनीष शर्मा ,जितेंद्र चौहान, राजेंद्र,धर्मचंद व्यास, बाबूलाल जोशी, गौशाला के व्यवस्थापक लाभचंद प्रजापत, नोरतमल जाट,कैलाश चंद गुर्जर, प्रभुलाल चौहान, हेमराज जाट, कालूराम भील, देवराज गुर्जर, पशु सहायक सांवरलाल जांगिड़ गौ माता का पूजन कर आशीर्वाद लिया, कृष्णा टाक ने सभी ग्वालो का ऊपरना ओढ़ाकर भक्तों का आभार व्यक्त किया।