-->
डोहरिया गांव में अध्यापक रामधन बैरवा ने बैलों का पूजन कर भड़काया

डोहरिया गांव में अध्यापक रामधन बैरवा ने बैलों का पूजन कर भड़काया

 


फूलियाकलां |फूलियाकलां उपखण्ड क्षेत्र में गोवर्धन पूजन का आयोजन किया। इस दौरान परम्परागत बैल पूजा का कार्यक्रम मंगलवार शाम को सम्पन्न बैल पूजा के बाद जमकर आतिशबाजी के बीच बैल भड़काये। कस्बा सहित साँगरिया, धनोप, देवरिया,  डोहरिया, तसवारिया बांसा, अरवड़ सहित गांवों में बैल का पूजन किया।
डोहरिया गांव में अध्यापक रामधन बैरवा ने पारम्परिक परंपरा को निभाते हुए बैलों का पूजन कर भड़काया।
बैरवा ने बताया कि कुछ सालों पहले गांवों में बैल पूजा के कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ता था। लेकिन अब किसानों के पास नाम मात्र के बैल बचे है और बैलों की जगह ट्रेक्टरों ने ले ली है। इसके चलते बैल नहीं बचे और अब कई यह कार्यक्रम लगभग बन्द ही हो गये है। बैलों की पूजा के बाद जमकर आतिशबाजी के बीच बैलों को भड़काया जाता था। लेकिन अब गांवो मे पूजा परम्परा निभाने के लिए होती है और आज भी यह पूजा की गई। इसी तरह  कुछ बैल बचे है जिनकी रीति रिवाज के साथ पूजना अर्चना कर आतिशबाजी के बीच भड़काया गया। वही कई गांवों में बैल नहीं होने पर परंपरा को जिंदा रखने के लिए बछड़ो को पकड़ कर पूजा गया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article