गुलाबपुरा में आरएलपी प्रत्याशी गुर्जर ने किया सघन जनसंपर्क, लोगों ने फलों, गुड़ से तोला, पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
गुरुवार, 9 नवंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आसींद विधानसभा चुनाव के आरएलपी प्रत्याशी धनराज गुर्जर ने हुरडा क्षेत्र में जनसम्पर्क कर अपने लिए समर्थन व वोट मांगे। गुलाबपुरा शहर में चुनाव कार्यालय के उद्घघाटन के बाद शहर में धनराज गुर्जर ने जनसम्पर्क किया। श्री चारभुजा नाथ मंदिर में दर्शन के साथ मेन बाजार में व बावड़ी चौराहे पर लोगों ने स्वागत कर गुड़ व सेव से तोला व हुरडा रोड़ तेलीपाडा चौराहे पर मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा जेसीबी मशीन से पुष्प वर्षा व आतिशबाजी कर गर्म जोशी से स्वागत किया एवं तेलीपाडा मौहल्ला में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से सबसे लम्बा साफा पहनाकर स्वागत किया। शहर के रेलवे अंडर ब्रिज के पास भी लोगों ने जेसीबी मशीन से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया व केलों से तोला तथा मंशा पूर्ण बालाजी महिला मंडल ने रंगोली सजा कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस तरह शहर में विभिन्न जगह पर आरएलपी प्रत्याशी धनराज गुर्जर का स्वागत किया व फलों से तोला गया, वही गुर्जर ने सभी से आशीर्वाद व समर्थन मांगा। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता साथ में थे।